कानोड़ (भरत जारोली)। श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्तगण संस्थान कानोड़ की ओर से स्थानीय नगर पालिका परिसर स्थित लोहिया उद्यान में आगामी 16 अप्रैल रविवार सायं 7:30 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
भक्ति संध्या के दौरान यशवंत पितलिया एवं मयंक लक्ष्कार द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।