Download App from

Follow us on

दुबई से आए भाई बहनों का सेवा केंद्र पर अभिनंदन (दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया)

  • चित्तौड़गढ़। ब्रह्माकुमारीज प्रतापनगर सेवाकेंद्र पर दुबई (यु. ए. ई.) ज्योति दीदी,लक्ष्मी दीदी, उदया दीदी व देवीलाल भाई का आशा दीदी, शिवली, मधु,अनीता दीदी ने गुलदस्ता भेंट कर साफा पहनाकर स्वागत किया। बी के आशा दीदी ने बताया कि ज्योति दीदी पिछले 40 वर्षों से ईश्वरीय सेवा में समर्पित है । वर्तमान में वे दुबई सेंटर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। अमेरिका, लंदन,अफ्रीका कनाडा सहित लगभग 70 देशों में दीदी ने अपनी सेवाएं प्रदान की है । दुबई की ज्योति दीदी ने बताया कि परमात्मा शिव के प्रति हमारी सच्ची लगन प्रेम जीवन की हर समस्या को सहज़ पार करा देता है । परमात्मा को सच्ची व साफ दिलवाले मनुष्य बहुत प्रिय है। दिखावटी मनुष्य भगवान को प्रिय नहीं है। जो छल कपट वैर विरोध नफरत से दूर रहता है वही परमात्मा के साथ का अनुभव सदा करता है। आप जो हो जैसे हो परमात्मा के सामने सदा सच्चे बनकर चलो। इससे जीवन में हमेशा हमारी उन्नति होती रहेगी। वर्तमान में मनुष्य भगवान को राजी करने के लिए अनेक प्रकार के जप तप साधना करते हैं, लेकिन मनुष्य अपने अंदर के अवगुणों को दूर करने का प्रयास बिल्कुल नहीं करता है। वह केवल दूसरों के अवगुणों को दूर करने के प्रयास में ही लगा रहता है। जिस कारण वह दुख व तनाव का अनुभव करता है। हमें हमेशा खुद को और भगवान को राजी रखना है तो स्वयं को देख स्वयं का ही परिवर्तन करना चाहिए सारा संसार हमारा परिवार है। हमारा कभी भी किसी से वैर विरोध नहीं होना चाहिए। परमात्मा शिव हम सभी का पिता है और सभी हमारे हैं । वर्तमान में परमात्मा शिव धरा पर आकर सब का कल्याण कर रहे हैं। सारे विश्व का कल्याण करने की शक्ति एक शिव में ही है, वही विश्वनाथ जगत पिता है। हम सभी उसके के कल्याणकारी कार्य में सहयोगी जरूर बने। अंत में आशा दीदी ने ज्योति दीदी का आभार व्यक्त किया और सबको राजयोग का अभ्यास कराया।
Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल