युवती के साथ सगाई कर रेप करने व अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसका कई दिनों तक शोषण किया। अब दूसरी जगह सगाई कर ली। साथ ही उसकी जिंदगी नरक जैसी कर दी है।
ब्यावर निवासी युवती ने कोर्ट में पेश इस्तगासे में बताया- उसकी चित्तोड़गढ़ निवासी आरोपी के साथ दो साल पहले सगाई हुई थी। इसी दौरान 25 मार्च 2021 आरोपी की बहन की सगाई युवती के भाई के साथ हुई। इसके बाद 27 अप्रैल को उसकी मां की डेथ हो गई और उसने परिवार सहित सभी सामाजिक रिति-रिवाज निभाए। इसके बाद 18 जुलाई को उसके बडे़ पिताजी के लड़के की सगाई हुई और इस दौरान उसके परिवार वाले बिहार गए थे। वह घर पर अकेली थी। जिसकी जानकारी आरोपी को थी तो वह ब्यावर आ गया।
इसी दौरान आरोपी ने विवाह होने वाला है, कहकर बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। जिस पर मना किया तो मारपीट करते हुए उसको नीचे पटक दिया एवं उसके कपड़े फाड दिए। इसके बाद जबरन रेप किया। इसके फोटो-वीडियो भी बना लिए। इसके बाद 17 फरवरी 2022 को मां की डेथ हुई तो आरोपी व उसके परिजन सामाजिक कार्यक्रम में ब्यावर आए। इस दौरान दो दिन रूके। इस दौरान बहकावे में लेकर बिना उसकी मर्जी के फिजिकल रिलेशन बनाए और इस दौरान भी फोटो-वीडियो ले लिए। इसके बाद उसने अपनी बहन की सगाई उसके भाई से तोड़ दी।
इसके बाद 5 दिसम्बर 2022 को दूसरी लड़की से आरोपी ने सगाई कर ली। इसके बाद युवती व उसके परिजन ने उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना। उसने जो फोटो-वीडियो बनाए, वह पिता को भेज दिए और धमकी दी कि अगर इसकी सगाई व शादी कहीं और की तो बदनाम कर कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रखूंगा। इससे उसके पिता को गहरा सदमा लगा और 20 दिसम्बर 2022 को उसके पिता का हार्ट अटैंक से डेथ हो गई। इसके बाद भी आए दिन फोटो-वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर रहा और कहता है कि वह उसके अपनी रखेल बनाकर रखेगा। इस प्रकार आरोपी ने अपनी सोची समझी साजिश के तहत काफी समय तक जबरन शोषण किया और जिन्दगी नर्क जैसी बना दी है। जिसके चलते वह किसी को भी मुंह दिखाने लायक नही रही। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।