महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित अम्बेडकर जयंती की तैयारियाँ जोरों पर
चित्तौड़गढ़ । डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर महोत्सव समिति, चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आगामी 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर की 132वीं जन्म जयंती को लेकर विभिन्न आयोजन किये जाएंगे।
सुरेश खोईवाल, दिनेश सालवी, हंसराज सालवी, कालूराम खटीक, छगनलाल चावला, गणेशलाल खटीक, रमेशचन्द्र बलाई, कमल मीणा, किशनलाल सालवी, सुनिल रजक, अनिल बारेसा, रतनलाल सालवी, विजय चैहान, नवरतन जीनगर, गोपेश कोदली, संजय वाल्मीकि, प्रकाश मेघवाल ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि 14 अप्रैल प्रातः 9 बजे किला रोड़ स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण होगा। इसके पश्चात् 10ः30 बजे बैण्ड बाजों एक महारैली का आयोजन होगा जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई आडिटोरियम पहुँचेगी जहाँ महासम्मेलन के साथ ही चित्तौड़गढ़ के बहुप्रतिक्षित संविधान पार्क का वर्चुअल शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। तैयारियों को लेकर कईं समितियों का गठन कर दायित्व सौपें गये।