चिकारड़ा(राजमल सोलंकी)। कस्बे में भगवतीलाल नायक के दो बीघा खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से गेहूँ की कटी हुई फसल जलकर खाक हो गई।
मौके पर पहुंचने पर बताया गया कि यह घटना दोपहर एक बजे अज्ञात कारणों के चलते खेत में आग लग गई। खेत में गेहूँ की फसल कटी हुई होकर पुलिया बाध रखी थी जो दो बीघा की फसल जलकर खाक हो गई।
आग लगने की सूचना पर पुलिस चौकी इंचार्ज कॉन्स्टेबल हुकुम सिंह रामस्वरूप चौधरी राजस्व पटवारी परसराम रैगर मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन कटी हुई गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। राजस्व रिकार्ड के दो बीघा जमीन पर फसल में अज्ञात कारणों के चलते आगजनी हुई हे जिससे 20 से 25 बोरी अनाज जलने की संभावना लगाई जा रही है।भगवतीलाल नायक को 45000 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। भगवतीलाल बैंक आफ बड़ौदा में संविदा पर सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हे। साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है परिवार में चार बच्चे सहित पति-पत्नि सहित कुछ छ सदस्य है।