Download App from

Follow us on

डीएसटी की अवैध हथियारों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही 3 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, तलवार सहित कार व मोटरसाइकिल जब्त, तीन गिरफ्तार (दर्शन न्यूज, संजय खाबिया)

चित्तौड़गढ़। डीएसटी, मण्डफिया व भदेसर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों  के खिलाफ संयुक्त रूप से दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए मंगलवार रात 3 अवैध पिस्टल 6 जिंदा कारतूस,  एक तलवार, एक वेगनआर कार  व एक मोटरसाइकिल को जब्त कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक  राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अवैध हथियार रखने वाले तथा उनका महिमामंडन करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी को  विशेष निर्देश दिए। डीएसटी में पदस्थापित भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली, कि भादसोड़ा चौराहा से सांवलिया जी की तरफ जाने वाली एक वैगनआर कार में बैठे दो व्यक्तियों के पास अवैध हथियार है। प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना से ओम सिंह चुंडावत थानाधिकारी मंडफिया को सूचित कराया। पुलिस थाना मंडफिया से कुंदन सिंह सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता व जिला विशेष टीम ने  सांवलिया जी महाविद्यालय के सामने नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक भादसोड़ा चौराहे की तरफ से एक वैगनआर कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक कार से उतर कर खेतों की तरफ भाग गया। जिसका पुलिस टीम ने बहुत पीछा किया किंतु चालक भागने में सफल रहा। कार चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा।  पुलिस टीम ने नियमानुसार उक्त व्यक्ति व कार की तलाशी ली तो दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक धारदार नंगी तलवार मिली। पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पिस्टल , जिंदा कारतूस व धारदार तलवार को अपने कब्जे में रखने के अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना  बताया। पुलिस उक्त दोनों अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तलवार व कार को जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच निवासी हाल मंडफिया सुरेश पुत्र जगदीश कीर को गिरफ्तार कर लिया तथा भागने वाले कार चालक गोलू को नामजद कर लिया।
इसी प्रकार भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल की ही सूचना पर पुलिस थाना भदेसर से भंवरलाल सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ते ने सांवलिया जी चौराहा बस स्टैंड भदेसर पर नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल चालक  व उसके साथी निम्बाहेड़ा थाना के कल्याणपुरा निवासी बबलू पुत्र ओमप्रकाश कीर व अर्जुन पुत्र शिवराज कीर को एक अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला विशेष टीम ने पुलिस थाना भदेसर व मंडफिया में अवैध हत्यारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल तीन पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, एक कार, एक मोटरसाइकिल, एक तलवार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना मंडफिया व भदेसर पर  आरोपीयों के खिलाफ आयुध अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान  किया जा रहा है।
*उक्त कार्यवाही में निम्न  टीम ने सहयोग किया*
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत पु.नि., सउनि कुंदन सिंह , भंवर लाल,  हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, दुर्गाशंकर, कॉन्स्टेबल ललित सिंह, चंद्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह, राजदीप सिंह,अजय, दुर्गाराम, राधेश्याम ,सुरेश ,संदीप, नरेश, सरदार सिंह, प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल चालक नारायण लाल।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल