भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह चौधरी एवं जिला अध्यक्ष राकेश मोड़ के आह्नान पर भदेसर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमार चपलोत के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार जयपुर को उपखंड अधिकारी महोदय भदेसर के मार्फत ज्ञापन सौंपा।
मंत्रालयिक संवर्ग में पदस्थापित मंत्रालयिक कर्मचारियों की बजट घोषणा में अनदेखी करने से एवं उनकी वाजिब मांगों को नहीं मानने पर मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे निवेदन किया है कि अगर उनकी वाजिब मांगों को अति शीघ्र पूर्ण किया जावे यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो मंत्रालयिक कर्मचारी दिनांक 17.04.2023 से अनिश्चितकालीन महापड़ाव जयपुर में डालेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व ही दिनांक 10 अप्रैल 2023 से समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चल रहें हैं।
ज्ञापन सोंपते समय ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमार चपलोत, तेजपाल, भीमराज, नितिन, हासानन्द सोनी, सुरेन्द्र कुमार, रोहित स्वामी, सियाराम मीना एवं और भी अनेक मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।