कानोड़ (भरत जारोली)। नगर क्षेत्र में पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए बने दो केन्द्र पर आज पहले दिन 248 छात्रों ने अंग्रेजी का पैपर दिया।
जानकारी के अनुसार राजकीय चतुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवंटित 195 में से 194 व राजकीय उग्रसेन कुमारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवंटित 55 में से 54 विद्यार्थियों ने उपस्थित रहते हुए पहली बार बोर्ड की परीक्षा दी।