डूंगला दर्शन न्यूज़ (रवि श्रीमाली)। क्षेत्र के कटेरा गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान साध्वी आराधना दीदी ने कहा कि मनुष्य चाहे कितने भी बुरे कर्म करके यह सोच ले कि मुझे देखने वाला कोई नहीं है लेकिन उसके जीवन का सारा लेखा-जोखा भगवान के पास तैयार है, मनुष्य जब बुरे कर्म करता है तो वह इधर उधर देख कर के यह सोच लेता है कि यहां तो मुझे कोई नहीं देख रहा है लेकिन भगवान के दो कैमरे जो आपकी आंखों के रूप में सदैव आपके साथ हैं और वह सारा लेखा-जोखा भगवान के पास भेज रहे हैं इसलिए हर पल यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारे द्वारा किया गया कार्य भगवान की नजरों से बच नहीं सकता। इसलिए जीवन में सदैव अच्छे कर्म करो ताकि मोक्ष की प्राप्ति हो। भागवत कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण की महिमा के साथ ही भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन बड़े ही सुंदर स्वरूप के साथ किया गया। आयोजित इस कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने सुंदर संगीतमय भागवत कथा का रसपान करते हुए कहा कि क्षेत्र में पहली बार इस तरह के शुद्ध सनातनी विचारों के साथ कथा का लाभ मिला है। कटेरा गांव में श्रीमद् भागवत कथा साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी जी के मुखारविंद से प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चल रही है।
येे अतिथि रहे मौजूद- आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बड़ीसादड़ी क्षेत्र के विधायक ललित ओस्तवाल श्रीमद् भागवत कथा की आरती करते हुए श्रद्धालुओं को सनातन धर्म से जुड़े रहने वह धर्म कार्य में लगे रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गौतम दक, भाजपा नेता शंभू लाल मेनारिया, डूंगला उपप्रधान अधिवक्ता रणजीत सिंह सारंगदेवोत, भाजपा डूंगला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकीया, बड़ीसादड़ी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा, भादवामाता धर्मशाला समिति अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, गोवर्धन शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, अर्जुन शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश व्यास, सिद्धार्थ तातेड़, बड़वाई श्री चक्र भवानी मंदिर मंडल अध्यक्ष मदन लाल मेनारिया, अधिवक्ता पंकज शर्मा सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सभी अतिथियों का आयोजक परिवार व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। अतिथियों ने आयोजक परिवार को बधाई दी वहीं ग्रामीणों के सहयोग की सराहना करते हुए इसी तरह धर्म कार्य में लीन रहने का आग्रह किया।