Download App from

Follow us on

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवाचार के तहत खिलौना बैंक की स्थापना

चित्तौड़गढ़, 13 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग ने नवाचार करते हुए जिला स्तर पर पुराने चिकित्सालय भवन परिसर में खिलौना बैंक की स्थापना की है। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रुचि भुकल ने बताया की आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के सर्वागीण विकास में सहयोग के लिए जिला स्तर पर खिलौना बैंक की स्थापना की गई हैं। इसमें सी. एस. आर. भामाशाह महिला समूह, सामाजिक संगठन एवं जन समुदाय से बच्चों के मनोरंजन, शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक एवं भौतिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के खिलौने दिये जा रहे है। खिलौना बैंक का शुभारम्भ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, श्रीमती शैली पोसवाल, सुश्री वाणीश्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने कहा कि खिलौना बैंक के माध्यम से खिलौनों से वंचित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों तक खिलौने एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। सभी भामाशाह से अनुरोध है की इस पुनीत कार्य में सहयोग करें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे बालकों को खिलौनों के माध्यम से शाला पूर्व शिक्षा से जोड़ा जाए। निश्चित रूप से आपके सहयोग से यह खिलौना बैंक हर गांव व ढाणी तक पहुचेगा। श्रीमती शैली पोसवाल ने नवाचार की सहराना की। समता भटनागर जिला समन्वयक ने कहा की खिलौना बैंक में विभिन्न अवसरों जैसे जन्मदिन, सेवानिवृति, पुण्यतिथि व अन्य त्योहारों पर खिलौने व अन्य सामग्री जैसे बैग, टिफिन बुक, ड्रेस, आदि दिए जा सकते है। इस हेतु उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम में राकेश तंवर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, प्रमोद दशोरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, सरपंच श्री रनजीत प्रसाद, सी. एस. आर. बिरला सीमेंट वर्क्स, श्वेतलाना हिन्दुस्तान जिंक, चैताली जैन, रेखा वर्मा, राजेश्वरी वर्मा, कान्ता सुखवाल, शीला चौधरी, महिला पर्यवेक्षक, इन्दिरा महिला शक्ति केंद्र सदस्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल