Download App from

Follow us on

चकतिया बावजी के पास खेतों में लगी आग.. कानोड़ की दमकल टीम ने दिखाई सजगता

दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। डूंगला उपखंड क्षेत्र के चकतिया बावजी गांव के पास खेतों में दोपहर में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने पंपसेट व अन्य संसाधनों से आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग काबू नहीं हुई उसके बाद सहकारी समिति उपाध्यक्ष रवि श्रीमाली की सूचना पर कानोड़ से अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची जिसने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल टीम के प्रह्लाद सिंह सोलंकी, मोहम्मद आसिफ ने करीब 2 घंटे तक खेतों में व आसपास कड़ी मशक्कत करते हुए इस आग को काबू में किया, ग्रामीण डूंगर सिंह रावत, नक्षत्र मल अहिर, ललित सिंह, बहादुर सिंह रावत ने इस टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि यह दमकल टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो यह आग और अधिक विकराल रूप लेती जिससे पास ही चकतिया बावजी, भाटिया तलाई के घरों तक भी आग पहुंच जाती, गनीमत रही की दमकल टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में कर लिया गया।

डूंगला में नहीं है दमकल, आए दिन हो रहे हैं हादसे-
डूंगला उपखंड मुख्यालय होने के बावजूद यहां पर आग पर काबू पाने के लिए कोई अग्निशमन टीम या दमकल वाहन नहीं होने से आए दिन बड़े हादसे घटित हो रहे हैं हाल ही में 2 दिन पूर्व कस्बे के पास ही फलासिया गांव में 15 बीघा गेहूं की फसल आग से जलकर राख हो गई वहीं क्षेत्र के रावतपुरा व अन्य गांवों में भी आग से काफी नुकसान हुआ यदि उपखंड मुख्यालय पर दमकल वाहन उपलब्ध होता तो शायद क्षेत्रवासियों को इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से डूंगला उपखंड मुख्यालय पर दमकल वाहन उपलब्ध करवाने की मांग की है।

Ravi Shrimali
Author: Ravi Shrimali

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल