Download App from

Follow us on

संविधान पार्क के वर्चुअल शिलान्यास के साथ अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई (दर्शन न्यूज, संजय खाबिया))

चित्तौड़गढ़। संविधान निर्माता समरसता के प्रतीक, भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 132वीं जन्म जयंती चित्तौड़गढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शुक्रवार को प्रातः 8 बजे प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ। दल बल के साथ जिले के समस्त ब्लॉकों से हुजूम और जुलूस के रूप में प्रातः साढ़े दस बजे एक महारैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई आयोजन स्थल इंदिरा ऑडिटोरियम पहुंची महासम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, विशिष्ट अतिथि सभापति संदीप शर्मा, उप सभापति कैलाश पंवार, प्रेम प्रकाश, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, मोहन सिंह भाटी, छगन लाल चावला, रमेश चंद्र बलाई, विक्रम जाट, विजय चैहान थे। सभा के दौरान चित्तौड़गढ़ के बहुप्रतीक्षित संविधान पार्क का वर्चुअल शिलान्यास कर चित्तौड़गढ़ की जनता को समर्पित किया गया।
आयोजन संयोजक सुरेश खोईवाल, दिनेश सालवी ने स्वागत उद्बोधन के साथ राजकीय विधि महाविद्यालय का नाम डॉक्टर बी आर अंबेडकर विधि महाविद्यालय रखने की मांग का पत्र सौंपा। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने महोत्सव समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समिति पे बैक टू सोसाइटी कर सभी समाजो को संगठित करने का सकारात्मक प्रयास कर रही है। कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने शिक्षा पर जोर देते हुए सामाजिक समरसता को सदैव बरकरार रखते हुए आपसी भाईचारे पर जोर दिया।
आयोजन संयोजक दिनेश सालवी, हंसराज सालवी, गणेश लाल खटीक, छगनलाल चावला, निर्मल देसाई, रविंद्र बैरवा, कमल मीणा, नवरत्न जीनगर, रणजीत लोट, किशन लाल सालवी, रतन लाल सालवी, गोपाल भील अकोदिया, अजय रजक, गोपेश कोदली, संजय वाल्मीकि, अशोक बैरवा, रामेश्वर लाल बैरवा, प्रकाश राठौड़, रमेश, रमेश भील, अनिल बारेसा, प्रधान मीणा, राजेश मीणा, नरेंद्र लोठ, अरुण धोबी, मदन सालवी ओजस्वी, भंवरलाल रावत, महेंद्र खींची, नवरत्न जीनगर, सुभाष गारू के साथ रोड़ी लाल सरपंच चिकारड़ा, जितेंद्र कुमार रेगर सेमलपुरा, पूर्व प्रधान प्रहलाद जटिया निंबाहेड़ा, मोतीलाल खोईवाल घोसुंडा, हरीश चैबेजी का कंथारिया, कालूराम मेघवाल सावा, ललित खोईवाल घोसुंडा, मुकेश खोईवाल, उदयलाल खोईवाल, राजेंद्र कुमार सालवी, राकेश मीणा, राधेश्याम जटिया भदेसर, शालिग्राम मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल, लक्ष्मणलाल खटीक बागुंड, मांगीलाल खटीक, पुष्पा सालवी, विजयलक्ष्मी खोईवाल, ललिता खोईवाल, मीरा सालवी, केसर सालवी, नीरज वर्मा, नीमा गुजराती, चंदा सालवी, संतोष खोईवाल, दुर्गा खटीक, विमला खटीक, चांदमल बुनकर, छोगा लाल जटिया, कन्हैयालाल भांबी डूंगला, मुकेश खटीक राशमी के साथ सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विद्यार्थी, किसान, मजदूर, मातृ शक्ति मौजूद रही।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल