Download App from

Follow us on

कार सवार बदमाशों ने रोड पर युवकों को पीटा:तेज रफ्तार कार के अचानक ब्रेक लगाने पर टोकने पर शुरू हुआ विवाद

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार सवार ने ओवरटेक करते हुए अचानक ब्रेक लगाए। इस पर बाइक सवार एक युवक ने ध्यान से गाडी चलाने को बोला। इतने में ही कार में सवार युवक उतरे और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित दीपांशु चौधरी, गोपाल विश्नोई और युवराज विश्नोई ने इस संबंध में भूपालपुरा थाने में परिवाद देते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उदयपुर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात कार पर सवार कुछ बदमाशों ने बाइक पर चल रहे तीन युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। चाकू और सरियों से उन्हें पीटा गया। इसमें बाइक सवार युवक गोपाल विश्नोई बुरी तरह घायल हो गया। जिसे प्राइवेट कनक हॉस्पिटल भर्ती कराया। घटना बीती रात हिरण मगरी सेक्टर 3 पुलिया पर करीब 11ः45 बजे की है। उदयपुर में कोचिंग कर रहे बाडमेर निवासी तीन छात्र सेक्टर.3 से बाइक पर सेवाश्रम की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार सवार ने ओवरटेक करते हुए अचानक ब्रेक लगाए। इस पर बाइक सवार एक युवक ने ध्यान से गाडी चलाने को बोला। इतने में ही कार में सवार युवक उतरे और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित दीपांशु चौधरी, गोपाल विश्नोई और युवराज विश्नोई ने इस संबंध में भूपालपुरा थाने में परिवाद देते हुए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित युवकों ने शिकायत में बताया कि उन्होंने कार सवार युवकों से माफी भी मांगी लेकिन एक बदमाश ने दीपांशु चौधरी के गर्दन पर चाकू रख दिया। हमारे ऊपर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया। इससे बचने के लिए हम आगे की तरफ भागे लेकिन बदमाशों ने गोपाल विश्नोई को पकड़ लिया और उसकी सरियों से पिटाई कर दी। इससे उसका पैर टूट गया। बेहोशी की हालत में गोपाल को हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। इधर, सरेआम रोड पर देर रात हुए इस घटनाक्रम ने पुलिस की नाकाबंदी और रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाए हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल