सीकर के धोद इलाके में शुक्रवार को हुई युवती की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी का खर्च ग्रामीणों और युवाओं ने उठाया है। इतना ही नहीं इन्होंने युवती की 1.21 लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट भी करवाई है। युवती के माता-पिता की 6 साल पहले जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
सीकर के एबीवीपी जिला संयोजक नीतीश चौधरी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी जिसमें अनोखू गांव की रहने वाली पूजा की शादी के लिए सहयोग की बात लिखी थी। ऐसे में नीतीश और साथी विजय, बीजू पलथाना ने सहयोग करने की सोची।
ग्रामीणों के साथ मिलकर तीनों ने शादी का खर्च उठाने का फिक्स किया। ऐसे में तीनों ने करीब 2 लाख रुपए कीमत का घरेलू सामान और 21 हजार रुपए का कन्यादान दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने शादी का खर्च उठाया और पूजा के नाम से 1.21 लाख का फिक्स डिपॉजिट भी करवाया। गुरुवार को पूजा शादी के बाद अपने ससुराल अनूपगढ़ गई। नीतीश ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के समाजसेवी हर्ष छिकारा के वीडियो देखकर यह पहल की है। भविष्य में भी यदि किसी को इस तरह की आवश्यकता हो तो वह कांटेक्ट करें। शादी के दौरान हर्ष छिकारा भी मौजूद रहे।