चिकारड़ा(राजमल सोलंकी)। श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज का सामुहिक समागम पदराडा में हुआ।
इसमे वहां सम्पूर्ण पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज एवं महिला अल्प बचत समिति उदयपुर की महिला शक्ति ने इस कार्यकम में शिरकत की। साथ ही श्री नाथ जी घसियार के दर्शन के साथ अल्प बचत नारी शक्ति समूह ने भजन कीर्तन कर बस के द्वारा पदराड़ा गांव में यह दल पहुंचा।
महिला अल्प बचत समिति उदयपुर के द्वारा एतिहासिक द्वारीकाधिश मन्दिर गाव पदराडा तक पहुच कर भगवान द्वारिकाधीश जी के दर्शन पश्चात पदराडा निवासी सुनील कनेरिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पदराडा के परिसर में कनेरिया परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया इस समारोह में संपूर्ण मेवाड़ श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ध्वजा समारोह समिति कैलाशपुरी एवं पटेल साहब एवं क्षेत्रीय चौखला अध्यक्ष एवं समाज अध्यक्ष और महिला अल्प बचत समिती उदयपुर के सभी समानीय अतिथियों पदाधिकारियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इसी कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने भी शिरकत की। मांगीलाल गरासिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी पीपा क्षत्रिय समाजजन आप सभी इतने संगठित होकर इस पदराडा की पावन धरा पर आप सभी का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम के पश्चात सुनील कनेरिया द्वारा भोजन प्रसादी रखी गई। उसके बाद बस द्वारा सायरा पलासमा पदमनाभ मन्दिर के दर्शन के पश्चात मेवाड़ श्रेत्र का प्रमुख दार्शनिक स्थान जरगाजी आश्रम के दर्शन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे।