भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। उपखंड मुख्यालय स्थित श्री खाकल देव मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा संगठन की ओर से मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के आयोजन को लेकर संगोष्ठी का आयोजन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिला सचिव प्रकाश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा संगठन के गठन को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी आयोजन को भदेसर मंडल की 6 ग्राम पंचायतों में मनाने को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में भदेसर मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल रायका, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरु लाल जाट, भोपाल सिंह गौड़, सुरेश गाडरी ब्यावर, कन्हैया लाल खटीक सहित अनेक युवा साथी उपस्थित थे। संगोष्ठी में विचार रखते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने कहा कि हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना है एवं यह जो सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है उसके तहत पूरे सप्ताह चित्तौड़गढ़ विधानसभा की भदेसर मंडल में आने वाली 6 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर सेवा प्रकल्प का आयोजन करना है जिसमें सार्वजनिक प्याऊ पशुओं के लिए खेल चारा पानी के साथ-साथ अनेक सेवा प्रकल्प हैं उन पर अमल करना है। संगोष्ठी में प्रकाश भट्ट सुरेश जैन पवन अचार्य आदि ने भी अपने विचार रखे।