चितौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। विधानसभा क्षेत्र के रोलाहेड़ा ग्राम पंचायत के पारोली गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र व ऋषि मंगरी से पारोली सड़क का उद्घाटन एवं सामुदायिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर हम कृत संकल्पित है. ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे केंद्र भवन बनने पारोली सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यहां उपचार मिलेगा।
राज्यमंत्री ने उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा की हर गरीब को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना उनका सपना हैं जिसके लिए वे प्रयासरत रहे की हर छोटे से छोटे गांव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केन्द्र जन सुविधाओ को देखते हुए सीएसआर मद से बनने वाले समुदायिक भवन से गांव वालों को लाभ होगा।
ऋषि मंगरी पारोली सड़क को लेकर उन्होंने कहा की कृषि प्रधान देश की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। ऐसे में गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है ग्रामीण आबादी का सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान करते हुए आवागमन सेवाओं सुविधाओं के लिए एक गांव से अन्य गांव तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त करने में सड़कों महत्वपूर्ण योगदान होता है आज शानदार सड़क का उद्घाटन हुआ है।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल महेंद्र शर्मा गेंदी बाई जाट ममता जोशी नारायण ऊंकार जाट नारायण जगन्नाथ जाट नारायणलाल किशन गुर्जर नारायण भील जगदीशचन्द्र जाट प्रकाश सेन दीनदयाल जाट सत्यनारायण ओझा नवरतन जीनगर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्राम पारोली मे 85 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
- Sanjay Khabya
- April 16, 2023
- 4:21 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023