Download App from

Follow us on

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक संपन्न, शिक्षको ने बनाई आंदोलन की रणनीति (दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया)

चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ी लोहार चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुई । बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव माध्यमिक शिक्षा रमेशचंद्र पुष्करणा थे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने की व विशिष्ट अतिथि विभाग संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लाल लौहार रहे।
जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्शी ने बताया कि बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पुष्करणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संगठन के 11 सूत्रीय मांग पत्र पर कोई निर्णय नहीं किया है जिससे संगठन को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। इसी श्रृंखला में 24 अप्रैल 2023 को प्रदेश स्तर की राजधानी जयपुर में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष शक्तावत ने मांग पत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए सामंत कमेटी व खेमराज चौधरी कमेटी का गठन किया गया दोनों ही कमेटीयो ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। परंतु न तो सरकार ने इसे सार्वजनिक किया है ना ही किसी प्रकार का आश्वासन दिया है। ओ पी एस की मात्र घोषणा की गई परंतु आज तक क्रियान्वयन नहीं किया गया संगठन ने ए सी पी में अब तक मिल रही 9 ,18 व 27 वर्ष एवं 10, 20, व 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मिलने वाली ए सी पी के बजाय 8,16 ,24 व 32 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर यह लागू करने की मांग की गई।
विभाग संगठन मंत्री लौहार ने बताया कि राज्य सरकार को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन में 80 वर्ष की आयु पर होने वाली 20 परसेंट वृद्धि के स्थान पर 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 5% 70 वर्ष पर 10% 75 वर्ष पर 15% तथा 80 वर्ष पर 20 की वृद्धि की जाए जिससे सरकार पर भी इकट्ठा भार भी नहीं पड़ेगा । तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। जिला कोषाध्यक्ष नर्मदा शंकर पुष्करना ने शिक्षकों से बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों को मुक्त करने की मांग रखी, बैठक में माध्यमिक शिक्षा में सॅटापिग पैटर्न लागू करने, महात्मा गांधी स्कूलों में नियमित शिक्षक नियुक्ति करने तथा
उदयपुर मंडल की 3 वर्षो से डी पी सी नही होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र डी पी सी कर पदोन्नति करने की मांग की।
प्रबोधक को वरिष्ठता अनुसार द्वित्तीय श्रेणी शिक्षकों के समान पदोन्नति देने की एवं इनकी वेतन विसंगति दूर करने की मांग की।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लंबित एसीपी स्थायीकरण योग्यता अभिवृद्धि स्वीकृति प्रकरण तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पात्रता सूची में बार-बार प्रकरण भेजने पर भी सुधार नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
बैठक में उप सभाध्यक्ष कमलेश उपाध्याय, उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा हमीर सिंह ,सचिव माध्यमिक शिक्षा गोपाल व्यास, उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा भवर सिंह गौड, सचिव संस्कृत शिक्षा मुकेश त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेंद्र व्यास, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य राधेश्याम मेनारिया, अध्यापक सदस्य सुशील कुमार लढ्ढा, सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्य नक्षत्र मल शर्मा, उपशाखा अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ जोगेंद्र सिंह राणावत ,कपासन राजेंद्र कुमार व्यास, राशमी गोपाल लाल जाट, भदेसर सुनील कुमार भारद्वाज, भोपाल सागर सुबेसिह , बेगू निर्मल सिंह खटाना, डूंगला पूरणमल लौहार, निंम्बाहेडा गोपाल लाल शर्मा, बड़ीसादडी कैलाश चन्द्र मालू , प्रयोगशाला सहायक आयुष जैन, गंगरार मंत्री रतनलाल जांगिड़ आदि ने भी संबोधित किया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल