Download App from

Follow us on

शनि देव मंदिर प्रांगण में तड़के तक चला आर्केस्ट्रा कार्यक्रम, हवन यज्ञ में दी आहुतियां

डूंगला दर्शन न्यूज़ प्रवीण मेहता। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शनिदेव मंदिर परिसर में शनिवार रात्रि से दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ।
मेले के तहत शनिवार रात्रि को समृद्धि फिल्म एंड टेलिविजन की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रसिद् नृत्यांगना आरोही नायक, रिंकू शर्मा, जुनियर शकीरा, पिंकी सहित अन्य ने तड़के तक फिल्मी और राजस्थानी गानों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जिस पर दर्शक भी थिरकते नजर आए। इस दौरान पहलवानों द्वारा प्रस्तुत किए गए मलखंब का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा वहीं। गायक समीर द्वारा गाये देशभक्ति गीतों पर ग्रामीण झूम उठे। समीर ने इससे पूर्व मंगलभवनअमंगल हारी, भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा,

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कविता पेश की तो पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। संदेशे आते हैं, हर करम अपना करेंगे सहित देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए जिनपर दर्शक भी साथ में गुनगुनाते रहे। कार्यक्रम में शनि देव मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रामचंद्र डांगी, सचिव कनक मल जैन, रामेश्वर पुरी, किशन लाल अहीर सहित अन्य मौजूद थे। मेले के तहत सैकड़ों की संख्या में दुकानें लगी हुई थी जिन पर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया वहीं झूले चकरी का आनंद लिया। संचालन ऑर्गेनाइजर सुनील कुमार ने किया।इसके बाद रविवार को दूसरे दिन मेले के तहत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जो पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। उसके बाद महा प्रसादी का आयोजन किया गया।

डूंगला। क्षेत्र के शनिदेव मंदिर स्थल पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक मेले का समापन रविवार रात्रि को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ।
नाइट धमाल इवेंट उदयपुर के ऑर्गेनाइजर पवन चौहान द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्मी और राजस्थानी गानों पर डिंपल, सोनिया, मुस्कान सहित अन्य ने नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान हनुमान जी, महादेव जी, महाकाल की झांकियां एवं भस्म आरती आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में डेनी अलबेला ने कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाया। संचालन लाला अहीर ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना के साथ हुई।

इधर शनिदेव मेले में दो दिन तक सैकड़ों की संख्या में दुकानें लगी हुई थी जिन पर ग्रामीणों की रेलमपेल बनी हुई रही वहीं हजारों लोगों ने शनिदेव के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान मंदिर परिसर सहित पूरे मेला प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। इस दौरान आयोजन कमेटी के कनक मल दक, रामचंद्र डांगी, प्रकाश पाटीदार, अंबालाल पाटीदार, सहित अन्य सदस्य व्यवस्था में लगे हुए रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल