कानोड ( भरत जारोली)। राज्य सरकार द्वारा नए जिलों की घोषणा में सलुम्बर को नया जिला घोषित किया गया हैl जब से नए बनाए गए सलुम्बर जिले की घोषणा हुई है तब से कानोड़ को सलुम्बर में सम्मिलित करने हेतु कानोड़ तथा आस पास की पंचायतों के लोगों में अधिकतर युवाओं, महिलाओं तथा जन समर्थकों ने एक मुहिम छेड़ रखी है। समर्थकों ने कानोड़ सहित पंचायत के विभिन्न गांवों में बैठके, ज्ञापन तथा कानोड तहसील को सलुम्बर में सम्मिलित करने की अपनी मांग के लिए एक अभियान चलाया गया।
कानोड को सलुम्बर र्में सम्मिलित करने हेतु संघर्ष कर रहे समिति के रामेश्वर प्रजापत ने बताया कि इसी श्रृंखला में कानोड तथा आस पास क्षेत्र के लोगों ने समर्थकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तैयार कर भाजपा के सलुम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल के साथ कानोड से गए प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल सोनी तथा पूर्व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जुगल किशोर टेलर के नेतृत्व में समर्थकों के साथ सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन दिया।