चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा स्कूलों से लेपटॉप, एलईडी, मोटर, गेहूं व अन्य सामान एवं खेत, कुओं/ टयूबवैलों से मोटर एवं केबिल, ग्राम पंचायत से लेपटॉप, एलईडी, सैटअप बॉक्स, नकदी इत्यादि चोरी की 9 वारदातों का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। आरोपियों से चोरी की केबल व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवाड़ थाने के नंगपुरा निवासी किशनलाल पुत्र सूरजमल अहीर के खेत मे लगी तीन बोरवेल की केबल व स्टार्टर चोरी के थाना मंगलवाड़ पर दर्ज मामले का खुलासा करने हेतु थानाधिकारी मंगलवाड चन्द्रशेखर किलानियां पु. नि. के निर्देशन में हैडकानी ललित कुमार, कानि मुकेश गजराज, रिंकु कुमार, थानसिंह, रामरतन, रामचन्द्र व मनोज की टीम गठित की गई। अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म इत्यादि के विश्लेषण व मुखबीरों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकरण में सदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ छीपाखेडा, दौलतपुरा, नीमगांव एवं भीखाखेडा ईत्यादि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन कर पुछताछ एवं अनुसंधान करने पर चार व्यक्तियों द्वारा नंगाखेडा सरहद से घटना कारित करना स्वीकार किया गया। तीन आरोपियों को गिरफतार कर सोमवार को न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में चोरी गया माल केबिल बरामद कर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिलों को जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा की गई अन्य चोरीयों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान किया गया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल नंगपुरा चोरी के अलावा 8 और चोरियां करना कबूला है।
आरोपियों द्वारा की गई चोरी की वारदाते:
1. करीब 04 माह पूर्व सरहद नंगपुरा थाना मंगलवाड के किशनलाल पुत्र सुरजमल अहीर निवासी नंगपुरा थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ के खेत से ट्यूबवैल की केबिल, जमीन पर बिछी केबिल एवं स्टाटर चुराना।
2. करीब दो ढाई साल पहले सांवलियाजी से भादसौड़ा जाने वाले रोड पर बन्ना फैमेली रेस्टोरेन्ट के पास लगी ट्यूबवैल की मोटर चुराना।
3. करीब 05-06 साल पहले आलोद थाना डूंगला सर्कल से डांगी के खेत पर कुएं की मोटर चुराना।
4. करीब 01 महिने पहले मिर्चाखेडी स्कूल थाना मंगलवाड से 01 लेपटॉप एवं 04 बोरी गेहूं आदि चुराना।
5. करीब 07-08 महिने पहले नालिया खेडा के पास (सावलियाजी) से ट्यूबवैल की मोटर चुराना।
6. करीब 08-10 दिन पहले ईडरा स्कूल के तालें तौडना तथा पास के खेतों से कुओं की मोटर केबिल, रस्सा आदि चुराना।
7. करीब 15 दिन पहले शहीद राजेन्द्रसिंह चौहान रा.उ.मा.वि. गंठेड़ी थाना भदसेर से 01 एलईडी, ट्यूबवैल की मोटर, होम थियेटर, टेप मशीन, बैटरी एवं दान पात्र का गल्ला आदि रात्री में चुराना।
8 करीब 02 महिने पहले ग्राम पंचायत उचनार खुर्द थाना कपासन से 01 लेपटॉप एवं 01 एलईडी, 01 सैटअप बॉक्स व नकदी 10,000/- रू चुराना।
9. करीब 01-02 महिने पहले रा.उ.प्रा.वि. मालखेजडी थाना भिण्डर जिला उदयपुर से 02 बोरी गेंहू आदि चुराना।
*गिरफतार आरोपी-*
भीखाखेडा थाना मंगलवाड निवासी 21 वर्षीय गोरधन लाल पुत्र लक्ष्मण बावरी व 45 वर्षीय बालु बावरी पुत्र मोती बावरी एवं छीपाखेडा थाना मंगलवाड निवासी 22 वर्षीय फतेहलाल पुत्र भीमा बावरी।
नोटः- उक्त कार्यवाही में कानि मुकेश गजराज का विशेष योगदान रहा।
चोरी व नकबजनी की 9 वारदातों का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की केबल व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल जब्त
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023