Download App from

Follow us on

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की कड़ी में एलवा माता तक की पैदल यात्रा

डूंगला। पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी एवं पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष तथा पंचायत समिति सदस्य डॉक्टर राजा चौधरी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए विधानसभा क्षेत्र में बड़ी सादड़ी से क्षेत्र के एलवा माता मंदिर तक पैदल यात्रा का आयोजन किया गया।
पैदल यात्रा बड़ीसादड़ी से प्रारंभ होकर जरखाना, सांगरिया, आलाखेड़ी, पीलाखेड़ा होते हुए एलवा माता पंहुच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान जरखाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर राजा चौधरी व अन्य कार्यकर्ताओं को माला ऊपरना पहनाते हुए स्वागत किया। इसी प्रकार सांगरिया में सरपंच अंबालाल गुर्जर, एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष भगवती लाल सालवी तथा गांव पीलाखेड़ा में उकार जाट, लक्ष्मण गुर्जर, हजारीमल जाट, चांदमल मेनारिया, पप्पू अहीर व मदन सेन ने सभी को पानी पिलाते हुए माला एवं ऊपरना पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार डूंगला में एलवा माता पहुंचने पर ग्राम पंचायत डूंगला के कांग्रेस कार्यकर्ता ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।


इस मौके पर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत करसाना में राज्य सरकार द्वारा लगाए गए 220 केवी जीएसएस के बारे में बताते हुए कहा की इस जीएसएस की स्थापना से बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के साथ भदेसर डूंगला और उदयपुर की ग्राम पंचायत लसाडिया व कानोड़ की जनता को भी बिजली का लाभ मिलेगा। पूर्व विधायक ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं जैसे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, गैस सिलेंडर को सस्ता करना, किसानों व आम जनों के राहत के लिए 100 से 200 यूनिट तक बिजली फ्री करना, बेरोजगारों को रोजगार के लिए अवसर प्रदान करना, स्कूलों को क्रमोन्नत करना, अस्पताल खोलना व अस्पतालों को क्रमोन्नत करना आदि योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया।

पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी।
इस दौरान बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, पंचायत समिति धमोतर प्रधान गोपाल मीणा, जिला परिषद सदस्य हुक्मीचंद मीणा, नंगावली सरपंच प्रतिनिधि भेरु लाल जयसवाल, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रमेश चौधरी, अरनेड सरपंच तुलसीराम, मोरवन सरपंच नारायण अहीर, चिकारड़ा सरपंच रोड़ी लाल खटीक, उपसरपंच प्रवीण लक्षकार, पिराना सरपंच प्रतिनिधि पूरण शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शोभालाल, बड़वाई सरपंच शंकर मेघवाल, रावतपुरा उपसरपंच दलपत मीणा, यूथ कांग्रेस एवं ब्लॉक अध्यक्ष रमेश अहीर, मंडल अध्यक्ष रतन जाट, गोवर्धन पाटीदार, बिलोदा से गोपाल शर्मा, संगेसरा चंपा लाल जाट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह झाला, पंचायत समिति धमोतर मंडल अध्यक्ष बालूराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य नाजुराम मीणा, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पंकज मीणा, अरुण पाटीदार, पंचायत समिति सदस्य टीकाराम, एनएसयूआई महासचिव चमन मीणा एवं सीआर प्रिंस चौधरी, नरेश मेघवाल तथा पंकज सेन के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल