दर्शन न्यूज़ डूंगला। डूंगला उपखंड मुख्यालय पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विप्र फाउंडेशन के बैनर तले भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। मंगलवार को डूंगला मुख्य बस स्टैंड पर लोक भारती प्रतिष्ठान सभागार में डूंगला ब्लॉक क्षेत्र के विप्र फाउंडेशन सहित ब्राह्मण संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व समाजजनों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 28 अप्रैल को डूंगला कस्बे में भव्य रुप से भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। क्षेत्र के सभी गांवों में निमंत्रण देने के साथ ही नगर में जुलूस, झांकियां, अखाड़ा प्रदर्शन, महा प्रसादी सहित विभिन्न आयोजनों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के दौरान विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ईडरा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या मैं इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव अधिवक्ता पंकज शर्मा ने कार्यक्रम को सुंदर रूप देने के लिए सभी को अपने अपने सुझाव देने की बात कही। युवा विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष रवि श्रीमाली ने सभी युवाओं से आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव में अपनी भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। बैठक के दौरान विप्र फाउंडेशन विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश मेनारिया, विप्र फाउंडेशन तहसील महामंत्री काशीराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, मुकेश व्यास, पूर्व उपप्रधान लक्ष्मी लाल मेनारिया, पूर्व सरपंच अशोक गौड़, अर्जुन लाल मेनारिया, सवाई लाल व्यास, ऊंकार लाल शर्मा, राधेश्याम जोशी, गोपाल शर्मा, बद्री लाल व्यास, डाडमचंद पूरो़हित, अजय शर्मा सहित विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं समाजजन मौजूद रहे।