Download App from

Follow us on

बाईक चोरी में एक साल से फरार आरोपी गिरफतार, बाईक बरामद

चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने एक वर्ष पूर्व चिकारडा रोड़ पर एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक व्यक्ति की मोटर साईकल व सवा लाख रुपये नगद चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर ली है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निकुम्भ थाना क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व चिकारडा रोड स्थित रूपेश्वरी फिलिंग स्टेशन पर खड़ी गुलजी का खेड़ा निवासी उदयदास पुत्र रतन दास बैरागी की एक बाईक व सवा लाख रुपये चोरी की घटना पर थाना निकुम्भ पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया था।


यशवन्त सोलंकी उ.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में गठीत टीम एएसआई असराम, कानि अरविन्द कुमार, काशीराम, प्रहलाद, विकाश, प्रकाश, सुरेशचन्द्र व बिरमाराम द्वारा आरोपी बोहेड़ा थाना बड़ीसादड़ी निवासी 40 वर्षीय गब्बरसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत को उसके घर से गिरफतार किया गया है। वही आरोपी की निशादेही से आरोपी द्वारा साल भर पहले प्रार्थी उदय दास की चुराई गई मोटरसाईकिल को छोटीसादड़ी क्षेत्र से प्रकरण में बरामद की जाकर अन्य चोरीयो के सम्बंध में भी अनुसंधान जारी है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल