सोनियाना (कालु लाल सेन)। मेवाड़ के प्रसिद्ध शनिधाम श्री शनि महाराज आली के भंडार से 16 लाख 40 हजार 641 रु की भेंट राशि प्राप्त हुई।
तीर्थ स्थल की प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की तीर्थ स्थल के भंडार को बुधवार को खोले गया। कमेटी अध्यक्ष छगनलाल गुर्जर, संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह आदि की मौजूदगी में भंडार खोले गए। जिसमें मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर, तेलकुंड आदि के भंडार खोल कर भेंट राशि निकाली गई ओर मंदिर परिसर में ही गिनती शुरू की गई। भेंट राशि में गिनती का कार्य शाम सवा छह बजे पूरा हुआ।जिसमें कुल 16 लाख 40 हजार 641 रु की भेट राशि निकली। चिल्लर की गिनती अभी बाकी है। जिसकी गिनती मेले के समापन के बाद की जाएगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट, गोपाल कृष्ण शर्मा, सदस्य देवीलाल गाडरी, रतन लाल सुथार, गोपाल सुथार, भेरू लाल गाडरी, भगवान लाल गाडरी, कालू कीर, मांगीलाल, देवी सिंह चारण, संजय शर्मा सहित कर्मचारियों ओर श्रद्धालुओं ने भेंट राशि की गिनती में सहयोग किया।