Download App from

Follow us on

ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी डूंगला को सौंपा ज्ञापन

डूंगला ग्राम विकास अधिकारी ने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की तत्वाधान में वेतन विसंगति समेत अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री, मुख्य सचिव तथा पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव के नाम विकास अधिकारी मामराज मीणा को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सरकार और ग्राम विकास अधिकारी के बीच लिखीत समझोता हुआ था। जिसे लागू नहीं कर प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी संघ के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। इसके कारण प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारीयों मैं निराशा और आक्रोश है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रशाशन गांव के संग अभियान 2021 के दौरान आंदोलनरत ग्राम विकास अधिकारी संग ने 1 अक्टूबर 20 21 को किए गए समझोते में 15 नवंबर तक मांगो पर सकारात्मक आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया था। उसके बाद निर्धारित समय अवधि में आदेश जारी नहीं करने पर संगठन द्वारा दिसंबर में वापस आंदोलन किया गया था। जिसमें संगठन के साथ 11 दिसंबर 2021 व 6 सितंबर को 2022 महत्वपूर्ण मांगों पर आदेश जारी करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक समझौतों को लागू नहीं किया गया। आंदोलन के चरण में 21 अप्रैल को पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना देकर अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देते समय संघ के अध्यक्ष खलील मोहम्मद शेख, गिरीश शर्मा‌, टीकम चंद सामर, नरेंद्र शर्मा, राजमल डांगी, रमेश जोशी, सौरभ मीणा, मदन लाल धाकड़, कुलदीप मीणा, राजेश कुमार सहित संघ के पदाधिकारी व ग्रामसेवक उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल