Download App from

Follow us on

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल से लगेंगे महंगाई राहत कैंप

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने के उद्देश्य से सरकार 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत व वार्ड में महंगाई राहत कैंप लगाएगी। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं का मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जायेंगे। इसके तहत जिले में 50 स्थाई कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के भी विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। इसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत व प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

10 योजनाओं का मिलेगा लाभ –
गैस सिलेण्डर योजना में 500 रुपए में सिलेण्डर, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में हर महीने बिजली के बिल में पहले 100 यूनिट मुफ्त हो जाएंगे, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में कृषि उपभोक्ता कैंप जाकर 2000 यूनिट बिजली हर माह हासिल करेंगे, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में  फूड पैकेट निःशुल्क ले पाएंगे, मनरेगा योजना में 25 अतिरिक्त दिवस तथा कथोड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस, इंदिरा शहरी रोजगार योजना में रोजगार के अवसर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को शिविर में 1000 रुपए की पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में दो पशुओं के लिए 40 हजार रु बीमा निःशुल्क, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए बीमा कवर एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में अब 25 लाख रुपए प्रति परिवार बीमा कवर दिया जाएगा ।

इन स्थानों पर लगेंगे स्थाई कैंप –

ब्लॉक चित्तौड़गढ़ – चित्तौड़गढ़ के वार्ड नंबर 59, वार्ड 39, वार्ड 13, सावा, विजयपुर, घोसुंडा, बस्सी, घटियावाली, अरनिया पंथ, पांडोली, ब्लॉक बेगू – पारसोली, काटुंदा, चेची, नंदवाई, बेगू, ब्लॉक गंगरार – गंगरार, साडास, कांति, ब्लॉक रावतभाटा / भैसरोडगढ़ – भैंसरोडगढ़, बड़ोदिया, बोराव, जावदा, रावतभाटा, ब्लॉक कपासन – कपासन नगरपालिका, पंचायत समिति कपासन, सिंहपुर, उमंड, ब्लॉक भूपालसागर –  भूपालसागर, आकोला, ब्लॉक राशमी – राशमी, रूद, सिहाना, ब्लॉक निंबाहेड़ा – मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा, निंबाहेड़ा, ब्लॉक भदेसर – भादसोड़ा, आवरी माता, भदेसर, ब्लॉक बड़ी सादड़ी – बड़ी सादड़ी, निकुंभ, सांगरिया, बोहेड़ा, बानसी, पारसोली, ब्लॉक डूंगला – मंगलवाड, डूंगला, चिकारड़ा में स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाएं जाएंगे।
RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल