Download App from

Follow us on

राष्ट्रीय वृद्धजन हेल्पलाइन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की सामूहिक बैठक आयोजित

चित्तौड़गढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय वृद्धजन हेल्पलाइन एवं महिला बाल अधिकारिता विभाग के सखी वन स्टॉप द्वारा राष्ट्रीय वृद्धजन हेल्पलाइन 14567 एवं सखी वन स्टॉप सेंटर नंबर 181 के माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली सहायता के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही हेल्पलाइन संबंधित पैंपलेट का वितरण किया गया।

जिला फील्ड रिस्पांस अधिकारी अभिषेक सोनी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति वृद्धजन सहायता हेतु प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर नि:शुल्क कॉल करके अपनी समस्या का समाधान एवं जानकारी ले सकता है। हेल्पलाइन के माध्यम से बुजुर्गों को विभिन्न सरकार संबंधी योजनाओं की जानकारी, कानूनी परामर्श ,आपदाओं में राहत, वृद्धा  आश्रम की जानकारी एवं विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी प्रभारी नीतू जोशी ने बताया कि कोई भी महिला जो किसी भी समस्या से पीड़ित एवं परेशान हैं वह 181 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। इस अवसर पर परामर्शदाता सुमित्रा रेगर, पूजा साहू, ममता तेली , लवीना भटनागर एवं सुमन सेन उपस्थित रहे ।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल