- कुमावत समाज ने किया विधायक आक्या का स्वागत
चित्तौड़गढ़ , दर्शन न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा राष्ट्रवादी विचारधारा है। भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र लक्ष्य ही आमजन की सेवा करना है। विधानसभा क्षैत्र में विकास कार्य कराने में कोई कसर नही छोड़ी गई है। आमजन की मांग पर अनेक विकास के कार्य कराये गये है तथा जो कार्य अधुरे रह गये है उन्हे शिघ्र पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। यह बात विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने निकटवर्ती ग्राम ओछड़ी में कुमावत समाज द्वारा आयोजित उनके स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष दशरथ मेनारिया ने बताया की ग्राम ओछड़ी के कुमावत समाज द्वारा विधायक चंदभानसिंह आक्या द्वारा समाज के लिए किये गये विकास कार्यो से अभिभुत होकर शुक्रवार को उनके स्वागत का कार्यक्रम समाज के नोहरे में आयोजित किया गया। इस दौरान बढ़ी संख्या में कुमावत समाज के लोगो के साथ ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा की रिती निती व क्षैत्रीय विधायक की कार्यशैली से प्रेरित होकर कुमावत समाज के लोगो द्वारा भाजपा से जुढ़ने का संकल्प लिया। इस दौरान कुमावत समाज द्वारा विधायक चन्द्रभान ंिसंह आक्या के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उनका ढोल नगाड़े व मेवाड़ी साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रतनलाल डांगी ने कहां की पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होने लोगो से भाजपा की विचारधारा से जुढ़ने व बुथ को मजबूत करने का आहवान किया। कार्यक्रम के अंत में सरपंच मुकेश गुर्जर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष करण सिंह बराड़ा, मण्डल महामंत्री नरेश जाट, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दुष्यंतसिंह, रघुनाथसिंह, भेरूलाल मेनारिया, श्यामलाल ओड, किशन गुर्जर, कन्हैयालाल कुमावत, फतेहलाल कुमावत, मांगीलाल कुमावत, गोरधन कुमावत, डम्मरलाल कुमावत, घीसुलाल कुमावत, देवीलाल कुमावत, शंकरलाल, मिठुलाल, भैरूलाल, शांतीलाल, मदनलाल, भेरू लाल कुमावत, गोवर्धन कुमावत, बंशी लाल कुमावत, मांगीलाल, राकेश सेन, भरत मेनारिया, तुलसीराम कुमावत, शिवलाल मेनारिया उपस्थित थे।
कुमावत समाज ने किया विधायक आक्या का स्वागत
- Sanjay Khabya
- April 21, 2023
- 9:09 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023