Download App from

Follow us on

सहेली क्लब ने शुरू किया जीवदया पखवाड़ा

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया। सहेली क्लब चित्तौड़गढ़ की रश्मि सक्सेना ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए क्लब की सभी बहनों द्वारा जीवदया पखवाड़ा मनाया जाने का सामूहिक निर्णय लिया गया। जिसमें किये जाने वाले कार्यों के बारे में सभी ने विभिन्न सुझाव रखे। जिसमें सुजाता बंसल द्वारा पक्षियों हेतु परिंडे लगाना, रश्मि सक्सेना द्वारा मूक पशुओं हेतु घर के बाहर पानी की टंकी लगाना, बेला ऐरन एवं शैला क्षौत्रिय द्वारा अपने आस पास गौ ग्रास निकालने हेतु बहनों को प्रेरित करना , समता निगम, सीमा अग्रवाल एवं ममता आगाल द्वारा निराश्रित गाय , बैलों के सींगों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाना ताकि दुर्घटना से होने वाली जनहानी एवं निरीह प्राणियों की जान की रक्षा हो सके। अनीता काबरा , सीमा जागेटिया, प्रेमलता गुप्ता, कुसुम बंसल द्वारा प्याऊ आदि पर मटके शेल्टर्स हेतु यथा संभव सहयोग करना एवं संध्या गुप्ता, सुषमा गोयल, नैना जोशी द्वारा किले पर बंदरों के लिए बाटी, गुड़, चना आदि का दान पखवाड़े में कम से कम एक दिन प्रत्येक सदस्य जाकर करें आदि सुझाव दिए गए। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से सभी ने सहमति प्रदान की और जीवदया पखवाड़े का आगाज़ करते हुए सभी ने सर्वप्रथम परिंडे बांधे एवं क्रमवार सभी कार्यों को पखवाड़े के तहत करने का निर्णय लिया । इस अवसर पर सुजाता बंसल, रश्मि सक्सेना, प्रेमलता गुप्ता, सीमा अग्रवाल, समता निगम, ममता आगाल, अनिता काबरा, शैला क्षौत्रिय, बेला ऐरन, सीमा जागेटिया, कुसुम बंसल, संध्या गुप्ता, सुषमा गोयल, नैना जोशी आदि बहनों ने सहभागिता की।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल