चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण गतिविधि के सानिध्य में विश्व पृथ्वी दिवस भारतीयों की गली स्थित विद्या निकेतन स्कूल में मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में बच्चों पर्यावरण गतिविधि एवं पद्मावती सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आए अतिथियों के साथ तुलसी पूजन किया गया तथा विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए आवास एवं परिंदे बांधे गए।
विश्व पृथ्वी दिवस की जानकारी देते हुए पर्यावरण गतिविधि के धर्मपाल गोयल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वेदों में 5000 वर्ष को पृथ्वी सूक्त की रचना हुई । जिसमें कहा गया माता भूमि पुत्रों अहम पृथिव्यां अर्थात यह जो धरती है वह हमारी माता है उसका संरक्षण हम सबका दायित्व है। पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को देखते हुए भारत की ही विचार को विश्व में स्वीकार करते हुए 22 अप्रैल 1970 को विश्व पर्यावरण दिवस वैश्विक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया जिसमें पृथ्वी को किस प्रकार वर्तमान संकट से बचाया जाए उसका चिंतन प्रतिवर्ष होता है ।
शहर में जल के प्राचीनतम स्रोत सागर बावड़ी कुंड की आंशिक सफाई की गई तथा कुंड का पूजन किया गया। इस अवसर पर यशवंत दाधीच, CEO, दाधीच इंटरनेशनल फाउंडेशन, कमला कुमावत राजू देवी सुथार चंद्रकला लड्डा गोपाल कृष्ण दाधीच हर्षिता दाधीच ज्योति तिवारी ललिता राठौड़ अनीता सुखवाल वंदना कुमावत सुनीता कुमावत विजेता छिपा सहित विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे । आभार दीपक तिवारी ने व्यक्त किया।