Download App from

Follow us on

उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी के पावन सान्निध्य में अक्षय तृतीया पर वर्षीतप के 89 पारणे , तपस्वियों का बहुमान (दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया, स्वतंत्र पत्रकार)

चित्तौड़गढ़। श्री साधुमार्गी जैन संघ के परम आराध्य हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र आचार्य 1008 श्री रामेश की आज्ञा से बहुश्रुत् वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर प पू श्री राजेश मुनि जी मसा के पावन सानिध्य में अक्षय तृतीया पर वर्षीतप करने वाले तपस्वीयो के पारणे का लाभ चित्तोड़ श्री संघ को मिला। उक्त अवसर पर विभिन्न श्री संघों से आये लगभग 89 के आस पास श्रावक श्राविकाओं के पारणे सम्पन्न हुए। इस अवसर पर उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी ने विशाल धर्मसभा में कहा कि भगवान ऋषभ देव जी ने तपस्या की आराधना की थी। आराधना दो प्रकार के तप शास्त्रो मे बताये गये बाहर का तप उपवास बेला अठाई आदि से होती है। भीतर का तप अहंकार को मिटाना होता है। वर्षी तप जब सफल होगा जब हमें अपने अहंकार को मिटाना होगा। तपस्या का महत्व शरीर की आसक्ति को हटाना होता है। सारा मैल बाहर निकाल देता है। भजन से कहा ईक्षुरस का किया पारणा आखा तीज महान जय जय आदिनाथ भगवान। इससे पूर्व शासन दीपिका प्रसिद्धि श्री जी ने भजन से श्रौताओं को भाव विभोर किया। रविवार को श्री नानेश रामेश भवन के पास आदर्श स्कूल किला रोड़ चितौड़ पर हजारो लोगो की उपस्थित में पारणे सम्पन्न हुए।
बाहर से वर्षी तप करने वाले तपस्वी चितोड़ पहुंचे। वर्षीतप करने वालों का बहुमान श्री अखिल भारत वर्षिय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष गोतम चंद रांका, राष्ट्रीयअहिंसा प्रचारक महेश नाहटा, व तीनों ईकाई के राष्ट्रिय पदाधिकारियों व विभिन्न संघ के पदाधिकारियों, समता युवा संघ, समता महिला मंडल समता बहु मंडल व चितौड श्री संघ के पदाधिकारियो
द्वारा तपस्वियो का प्रवचन पश्चात बहुमान किया गया व सभी ने तपस्वीयो को ईशु रस पीलाकर पारणा सम्पन्न करवाया।  आयोजन में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व चैयरमैन नगर परिषद संदीप शर्मा सहित जन प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। समारोह के दौरान एक दिन पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी तपस्या की अनुमोदना कर उपाध्याय प्रवर से 1 माह आयामबिल करने का संकल्प लेकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। चितौडगढ़ साधुमार्गी जैन संघ द्वारा किये गए पारणा महोत्सव के शानदार आयोजन की सराहना की गई।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल