Download App from

Follow us on

नगरी में बनने वाले बद्रीनाथ धाम का निर्माण कार्य करीब साढे 3 साल में पूरा होगा – रोहित गोपाल सूतजी महाराज , संत का कई समाजों ने किया अभिनंदन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेेखा खाबिया। ज्योतिर्मठ हिमालय अदिगुरु शंकराचार्यपीठ ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत विभूषित स्वामी अविमुख्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा काशी ( वाराणसी ) में रोहित गोपाल सूत जी महाराज को धर्मासद एवं धर्म प्रमुख नियुक्त किया है। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते रोहित गोपाल महाराज ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ज्योतिर्मठ पीठ हिमालय ने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, जिसका मैं निर्वाहन करूंगा। उन्होंने कहा कि 2500 वर्षों में प्रथम बार राजस्थान में इस प्रकार की जिम्मेदारी शंकराचार्य महाराज द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि मेवाड़ में कई मंदिर ऐसे हैं जिनमें अभी तक वेदिक पूजा पाठ नहीं होते जहां तक मेरे संज्ञान में है। वहां पर वेदिक नियमों के अनुसार भगवान की भव्यता के साथ पूजन होना चाहिए। जैसे विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ पंचारती ऐसे कई प्रकल्प हैं, विधि विधान से पूजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की उनके द्वारा परिक्रमा की जाएगी तथा धर्म का प्रचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरी में निर्माणाधीन बद्रीनाथ धाम में भूमि पूजन के लिए शंकराचार्य महाराज स्वयं आएंगे, जून में भव्य आयोजन होगा। करीब करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला यह बद्रीनाथ धाम मंदिर करीब साडे 3 साल में तैयार होगा इस धाम में मेवाड़ तथा चित्तौड़गढ़ के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शिवकुमार शर्मा की स्मृति में गुरुकुल की स्थापना होगी। उनके नाम से इस गुरुकुल का संचालन होगा, जिसका उद्घाटन आदिगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे। बद्रीनाथ धाम के साथ ही ध्यान योग के लिए भी विशाल केंद्र बनेगा।

रोहित गोपाल महाराज का कई समाजों ने किया अभिनंदन

चित्तौड़गढ़। ज्योतिर्मठ हिमालय अदिगुरु शंकराचार्यपीठ ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अनंत विभूषित स्वामी अविमुख्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज द्वारा काशी ( वाराणसी ) में रोहित गोपाल सूत महाराज को धर्मासद एवं धर्म प्रमुख नियुक्त करने पर चित्तौड़गढ़ के कई समाजों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत की ओर से उनके प्रतिनिधि अशोक खींची द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से रोहित गोपाल महाराज को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। ब्राह्मण समाज, जैन समाज, कीर समाज, सिंधी समाज, माहेश्वरी समाज, कूलवाल समाज, धोबी समाज, तेली समाज, खटीक समाज तथा कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा उनका अभिनंदन किया गया व अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल