Download App from

Follow us on

पारस मुनि का ससंघ कानोड़ में मंगल प्रवेश

कानोड़ (भरत जारोली)। शांत क्रांति संघ के आचार्य विजय राज जी महाराज साहब के अनुगामी पारस मुनि जी महाराज साहब ने सोमवार की प्रात 7:30 बजे ससंघ नगर में मंगल प्रवेश किया। संत मंडल की नगर के श्रावक श्राविकाओं ने जय नाद के साथ अगवानी की। आराधना भवन धींगो की घाटी पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए पारस मुनि ने कहा की आगम में निद्रा व जागृति दो प्रकार की बताई गई है मुनि श्री ने सोमवार को बताया कि निद्रा भाव निद्रा द्रव्य तथा जागृति भाव जागृति द्रव्य दोनों दो प्रकार के होते हैं मुनि श्री ने ग्रंथों के हवाले से कहा कि अधिक बोलने व अधिक देखने से उर्जा का नाश होता है । अनंत शक्ति के धारक तीर्थंकर देव भी लगातार ना तो बोलते थे नहीं देखते थे मनुष्य को अपने शरीर की ऊर्जा को बनाए रखने के लिए कम बोलना व कम देखना चाहिए साथ ही अधिक से अधिक ध्यान करना चाहिए। मुनि श्री ने आज पांच निद्रा जिसमें पहला सुख निद्रा दूसरा दुख प्रतिबोधा तीसरा प्रचला चौथा प्रचला-प्रचला एवं पांचवा स्त्यान गृध्दि कुल 5 अनिद्रा की व्याख्या की । मुनि श्री ने कहा कि असमय की निद्रा हानिकारक होती है भार रहित जीवन में निद्रा सुख निहित है। रात के चार पहर में से दूसरे व तीसरे पहर की निद्रा ही श्रेष्ठ मानी जाती है। अस्त-व्यस्त जीवन जीने वाले के पास समय का अभाव रहता है , जबकि सुव्यवस्थित जीवन में सभी प्रकार के लाभ मिलते हैं किसी प्रकार की हानि का कोई स्थान नहीं होता है । मुनि श्री ने श्रावक श्राविका ओं का आह्वान करते हुए कहा कि अपने आप पर चिंतन करें एवं जागृत होकर धर्म पथ को अंगीकार कर पापों से बचते हुए अपने जीवन का कल्याण करें ।
इससे पूर्व मंगल पाठ करते हुए अभिनंदन मुनि ने धर्मसभा में स्तवन जिया कब तक उलझे गा संसार में……. के माध्यम से बताया की मृत्यु शाश्वत सत्य है जन्म मृत्यु का चक्र संसार में चलता ही रहेगा किंतु अमरता पाने के लिए आराधना का मार्ग अपनाना होगा । जन्म मृत्यु जीवन के दो किनारे हैं मृत्यु परिवर्तन का नाम है साथ ही मुनि श्री ने पंचकल्याणक की व्याख्या की । धर्म सभा के अन्त में मान मल मेहता ने स्वागताभिव्यक्ति के साथ ही आभार व्यक्त किया।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल