दर्शन न्यूज़ खोड़ीप (दिलीप सेन)। धाकड़ युवा संघ के चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष पद पर ढोरिया के पूर्व सरपंच व भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ मंडावली को नियुक्त किया है । धाकड़ युवा संघ के प्रदेश मंत्री विनोद धाकड़ ने बताया कि कोटा के धरणीधर गार्डन मैं आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की धाकड़ युवा संघ की बैठक मुख्य अतिथि हेमराज धाकड़ युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय धाकड़ बिजोलिया की अध्यक्षता व खानपुर विधायक नरेंद्र नागर व सांगोद कोटा के पूर्व विधायक हीरालाल नागर के मुख्य आतित्य मैं संपन्न हुई जिसमें पूर्व सरपंच डोरिया शिवनारायण धाकड़ को सर्वसम्मति से धाकड़ युवा संघ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया व समरथ धाकड़ बागेडा घाटा को प्रदेश महामंत्री जगदीश धाकड़ को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया जिस पर समाज के वरिष्ठ जनों ने बधाइयां देकर संगठन को गति देकर धाकड़ समाज के उत्थान हेतु निर्देशित किया गया इस मौके पर निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़ बाबूलाल धाकड़ कल्माडा किशोर धाकड़ सुखवाड़ा किशन मेष कनेरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश धाकड़ टाई प्रदेश उपाध्यक्ष उंकार लाल धाकड़ उंखलिया किशन लाल अध्यापक कनेरा शिव लाल बेगू सुभाष बांगेडा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़ जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गणेश धाकड़ कनेरा शंभूलाल निंबाहेड़ा दिनेश सेमलिया निर्भयराम धाकड़ टाई का खेड़ा पारस धाकड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे विनोद धाकड़ प्रदेश मंत्री धाकड़ युवा संघ सादर धन्यवाद अर्पित किया।