कानोड़ (भरत जारोली)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा आम बजट में महंगाई से राहत दिलाने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के तहत सोमवार को स्थानीय नगर पालिका परिसर में प्रातः 11:00 से कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें करीब 200 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
दोपहर 3:00 बजे विधायक वल्लभनगर प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करते हुए नगर वासियों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की एवं सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उपाध्यक्ष बाबूलाल रेगर ने बताया कि विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग के अधिकारियों सहित पटवारी कैंप में उपस्थित रहे।