चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रानी खेड़ा में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग शिविर का शुभारंभ किया। सहकारिता मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर लाभ प्राप्त करने की अपील की।
उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा द्वारा कैम्प में उपस्थित सभी 22 विभागों द्वारा जनहित में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी।उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा ने बताया कि कैम्प में उपस्थित जनसमूदाय में से 251 लोगों ने महंगाई राहत शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ/ राहत प्राप्त करने हेतु पंजीयन करवाया। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा कैम्प स्तर तक 15 नामान्तरणकरण, 40 राजस्व रिकॉर्ड की नकल, 41 खाता शुद्धि तथा 3 आपसी सहमति विभाजन किये गए। कैंप में उपस्थित शिक्षा विभाग के कार्मिकों द्वारा हेल्प डेस्क लगायी जाकर आगंतुक जनसमुदाय की समस्याओं का निवारण करवाया गया। साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, ऊर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सहकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग के द्वारा जनसमुदाय को उनके विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।