उदयपुर में वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत सोमवार को भींडर नगर पालिका में लगे मुख्यमंत्री राहत कैंप में पालिका अफसरों पर जमकर भड़कीं। विधायक ने गुस्से में अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा- आप जेब भरने के अलावा पालिका में क्या काम करते हो? चेयरमैन को फायदा उठाने के लिए आमलोगों को लाभ नहीं दिया जा रहा। बंद कमरे से पालिका नहीं चलेगी।
दरअसल, सोमवार को जिलेभर में मुख्यमंत्री राहत कैंप की शुरूआत हुई थी जिसमें 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे लेकिन उनका काम करने के लिए कोई अफसर मौजूद नहीं मिला। ना ही इस कैंप के पोस्टर-बैनर लगे मिले। ये हाल देखकर विधायक को गुस्सा आ गया। विधायक अफसरों को बोलीं, आप सबकी खामी मेरे पास है। राहत कैंप में लाभ लेने आईं इन महिलाओं के आंसुओं के जबाव दो। शक्तावत ने भींडर नगर पालिका में जंगलराज बताते हुए खुद के विधायक मद के भी काम नहीं किए जाने का आरोप लगाया।
विधायक शक्तावत ने कहा कि चेयरमैन निर्मला बोझावत और वाइस चेयरमैन मगनीराम पालिका के अफसरों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कैंप के कहीं कोई पोस्टर-बैनर नहीं लगाए। राजनीतिक द्वेषता के कारण आम जनता के कामों को ठुकराया जा रहा है। राहत कैंप में एईएन, जेईएन से लेकर सारे अफसर नदारद थे। महिलाएं योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन वे परेशान होती रहीं।