गंगरार (चंद्र प्रकाश धोबी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडास में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर के द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट, प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, तहसीलदार गजराज मीणा, विकास अधिकारी खूबचंद खटीक, सीबीओ महेश चंद्र व्यास, सरपंच साडास सुखी देवी रेगर, सभी विभागों के अधिकारीगण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
एसडीएम रामसुख गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा महंगाई राहत कैंप का आयोजन संपूर्ण राजस्थान में 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक किया जाएगा जिसके तहत गंगरार ब्लॉक में तीन स्थाई कैंप गंगरार, साडास एवं कांटी ग्राम पंचायतों में लगेंगे तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा । इस कैंप में राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और राहत प्रदान करने हेतु निम्न 10 सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया जाएगा ।
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना – ₹ 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
2. मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना – 100 यूनिट तक प्रतिमाह फ्री बिजली दी जाएगी।
3. मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना – 2000 यूनिट तक प्रतिमाह फ्री बिजली दी जाएगी।
4. मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना – प्रतिमाह फूड पैकेट दिया जाएगा ।
5. मनरेगा योजना – 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना- शहरी क्षेत्र के निवासियों को रोजगार का अवसर।
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना -₹1000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी जिसमें 15% प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी
8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना -अब 25 लाख तक का बीमा किया जाएगा।
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना – बिना प्रीमियम के 10 लाख तक का बीमा।
10. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना -दो दुधारू पशुओं का निशुल्क 40 हजार का बीमा किया जाएगा।
उपखंड अधिकारी द्वारा महंगाई राहत कैंप में विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर 233 गारंटी कार्ड मौके पर ही वितरित किए गए। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट द्वारा सकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पंहुचा कर राहत प्रदान करने की बात कही।
तहसीलदार गजराज मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के बजट 2023 के लक्ष्य “बचत ,राहत और बढ़त ” नारे के लक्ष्य को इन 10 बड़ी सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर प्राप्त किया जा सकता है। निशुल्क योजनाओं से गरीब आदमी को बचत होगी जब बचत तो इस राहत से उसको आर्थिक बढ़त होगी जिससे जनता का सर्वांगीण विकास होगा साथ ही सीबीओ महेश कुमार व्यास ने भी विचार व्यक्त किए । महंगाई राहत कैम्प के साथ लग रहे प्रशासन गावों के संग अभियान में ब्लॉक स्तर के विभिन विभागों द्वारा कैम्प स्थल पर आए परिवादों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया।