डूंगला। नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव व लेखाकार कुलदीप प्रजापत के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वयं सेविका गायत्री शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।
गायत्री ने बताया कि वर्तमान समय में पंचायत राज के तीन स्तर है जिस पर ग्राम पंचायत पंचायत समिति व जिला परिषद है। ग्राम पंचायत स्वशासन की सबसे छोटी व सरल इकाई है। एक गांव और कुछ छोटे-छोटे गांव को मिलाकर पंचायत का निर्माण होता है तथा 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यस्क गांव वासी ग्राम सभा के सदस्य होते हैं।
ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा नियमित समय पर ग्राम पंचायत का चुनाव किया जाता है जिससे एक प्रधान सरपंच के अतिरिक्त कुछ पंच भी होते हैं इन पदों की संख्या 15 तक हो सकती है ग्राम पंचायत का कार्यकाल 5 वर्ष होता है। साथ ही महंगाई राहत कैंप की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में युवाओं को पंचायत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई व साथ में कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया। केच द रेन कार्यक्रम के अंर्तगत दीवार लेखन किया गया।