Download App from

Follow us on

निःशुल्क भोजनशाला का एक वर्ष पूर्ण  

चित्तौड़गढ़ , दर्शन न्यूज़। झांतला माता अन्नपूर्णा भोजनशाला समिति चित्तौड़गढ़ झांतला माता अन्नपूर्णा भोजनशाला समिति द्वारा गोपाल गौशाला में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया समिति संरक्षक राधेश्याम आमेरिया ने बताया कि गत वर्ष अक्षय तृतीया के दिन ही भोजनशाला का शुभारंभ किया गया था और आज सुचारू संचालन का एक वर्ष पूर्ण होने पर समिति सदस्यों द्वारा पंडित राधेश्याम जोशी के सानिध्य में मां अन्नपूर्णा एवं श्री राम जानकी की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया।

समिति अध्यक्ष कमलाशंकर मोड़ एवं कोषाध्यक्ष निर्भयशंकर जोशी ने बताया कि झांतला माताजी में आने वाले बीमार एवं उनके परिजनों को नित्य गौशाला में भोजन तैयार करके माताजी के परिसर में वितरण किया जाता है। दानदाता अपने बच्चों के जन्मदिन ,परिजनों के स्मृति दिवस पर वर्ष में एक बार 3 हजार की राशि का सहयोग प्रदान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। माहेश्वरी पंचायत भवन सदर बाजार द्वारा समिति को सो थाली सेट का सहयोग प्रदान किया गया है, जिससे भविष्य में डिस्पोजल के बजाय थाली में भोजन का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में पारीक समाज जिला अध्यक्ष बसंतीलाल व्यास, रोशनलाल व्यास मनवीर सिंह, शिवनारायण बजाज, ओंकारदास वैष्णव तथा समिति सचिव नंदकिशोर पारीक आदि उपस्थित रहे। पाठ की समाप्ति पर आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल