चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। राजस्थान गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को गौशाला प्रबंधक, सचिव, संचालकों के साथ संवाद कार्यक्रम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में हुआ।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने गौशाला आयोग के उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ जिले की गौ पालन गतिविधियों से अवगत कराया।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने बताया कि संवाद कार्यक्रम में समस्त गौशाला प्रतिनिधियों ने अपनी गौशाला तथा उनसे संबंधित समस्याओं के बारे में श्री राजपुरोहित को अवगत कराया, जिसमे मुख्यतः भूमि आवंटन, समय पर अनुदान एवं चारा पानी की व्यवस्था प्रमुख थे। इस पर सुमेर सिंह राजपुरोहित ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री भी स्वयं गौभक्त है एवं राजस्थान समूचे देश में अनुदान की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है एवं भूमि आवंटन के मामले में मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल विशेष समिति का गठन किया है।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुमेर सिंह ने पॉवर पॉइंट द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले की गौ पालन गतिविधियों के बारे में अवगत कराया तथा नवाचार के रूप सुरभि योजना के बारे में सदन को अवगत कराया जिस पर उपाध्यक्ष ने योजना लागू करने के बारे में आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने कहा कि जब तक गौ सेवा को जन आंदोलन का रूप नहीं देंगे तब तक गौ सेवा का भाव आमजन में नहीं बढ़ेगा। पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. मंगेश जोशी ने गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ. हेमेन्द्र शर्मा एवं समस्त आगुंतकों का आभार प्रकट किया।