Download App from

Follow us on

प्रशासन गांवो के संग अभियान में सत्तू बना सत्यनारायण …

गंगरार (चंद्र प्रकाश धोबी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साडास तहसील गंगरार में राजस्थान महंगाई राहत कैम्प/ प्रशासन गांवो के संग अभियान के दूसरे दिन SDM साहब ने अत्याधिक भीड़ को देखकर महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग -2 काउंटर लगाने तथा टोकन सिस्टम चालू करने के आदेश दिये लोगो को पांडाल में एकत्रित कर एक जगह

बैठाकर सभी समस्याओं को बड़े मनोयोग से सुना ।जिन समस्याओं का समाधान पिछले 10-15 साल से नहीं हो रहा था उनको 10 मिनिट में निस्तारित किया। जैसे – सत्तू बना सत्यनारायण तथा बगदु सिंह बना बख्तावर सिंह, इस प्रकार इन दोनो परिवादियों के नामों में संशोधन करवाकर इनको वंचित योजनाओ के लाभो से लाभान्वित किया है।शिविर में मुख्यकार्यकारी अधिकारी चितौडगड। श्रीमान राकेश जी पुरोहित पहुँचकर आम जनता को शिविर के उद्देश्यों व लक्ष्यों से अवगत करवाया तथा सभी 30 विभागों के अधिकारियो व कर्मचारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। ताकि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित न रहे।साथ ही उपखंड अधिकारी व सी ई ओ व तहसीलदार ने लाभार्थीयो को गारंटी कार्ड वितरित किये गारंटी कार्ड प्राप्त कर लाभार्थी के चेहरे खिलखिला उठे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल