उदयपुर में नई क्रेटा कार से परेशान मालिक ने मंगलवार को ढोल नगाड़ों के साथ दो गधों से गाड़ी को खिंचवाया। दिन में करीब 1.30 बजे कार को गधों से खिंचवाते हुए शोरूम तक ले गया। घटना उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुंडई शोरूम की है। इस शोरूम से दो महीने पहले सुंदरवास के रहने वाले शंकरलाल ने 17.50 लाख में कार खरीदी थी। इसका अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है।
सुंदरवास निवासी राजकुमार गायरी ने बताया कि उसके चाचा शंकरलाल के नाम से रामजी हुंडई शोरूम से 22 फरवरी को नई कार खरीदी थी। गाड़ी ज्यादातर मैं ही चलाता हूं। इसमें 15 दिन बाद ही एसी में बदबू महसूस होने लगी। कूलिंग भी सही नहीं थी। फिर एक माह बाद गेयर लगाने में दिक्कत होने लगी। गेयर इतने टाइट थे कि चलाते समय बहुत दिक्कत हो रही थी। एक बार एक्सीडेंट होते हुए बचे।
उन्होंने बताया- विंडो स्विच में भी तकनीकी खराबी थी। 3 दिन पहले तो हालत ये हो गई, हम कार लेकर एक शादी में गए। शादी अटैंड करके वापस आने लगे तो कार स्टार्ट नहीं हुई। कंपनी में फोन किया तो वे बोले- बेट्री डाउन हो गई होगी। कार को ज्यादा चलाओगे तो चार्ज हो जाएगी। हमने कार खूब चलाई, लेकिन बार बार धक्के मारने की नौबत आने से परेशान हो गए।
बड़ी मशक्कत के बाद तीन-चार बार कार को धक्का लगाया। तब जाकर कार स्टार्ट हुई। कार जहां भी रोकनी पड़ती तो वापस धक्का लगाकर ही शुरू करनी पड़ती। इस दौरान कंपनी में कार की शिकायत करते रहे, लेकिन हमारी बात को टाला गया।
गधों से खिंचवाकर शोरूम ले गया मालिक
राजकुमार गायरी ने बताया- कंपनी वाले भी नहीं सुन रहे थे। इसलिए ढोल-नगाड़ों के साथ गधों से कार खिंचवाते हुए शोरूम लाने का निर्णय लिया। कार फिलहाल शोरूम में है। जहां से कार मालिक को कार रिपेयर कर वापस देने को कहा गया है। मालिक दूसरी कार दिए जाने की मांग की है।
शोरूम के मालिक बिरकत सिंह ने बताया- कार की 3 साल की वारंटी है। इसमें शर्त है कि कार का बाहर से कोई काम या एडिटिंग नहीं कराएं। इन्होंने कार का बाहर से कुछ काम कराया है। इस वजह से हो सकता है। तकनीकी खराबी आयी हो। ये बात कार मालिक ने खुद कबूला है। अगर बाहर से कुछ काम नहीं कराते तो हम वारंटी की शर्त अनुसार कार को ठीक करते।