डूंगला। श्री महावीर एलवा मां गौशाला डूंगला में
मंगलवार को मनीष कुमार पितलिया की ओर से अपने पूज्य पिताजी स्वर्गीय रतन लाल पितलिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गौ माता को एक ट्रिप हरी घास खिलाई गई।
परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित होकर गोपूजन कर गोसेवा की। गौशाला परिवार की ओर से दुर्गा शंकर शर्मा कोषाध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया।