Download App from

Follow us on

मंगलवाड़ थाने में महिला के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज

मंगलवाड़। मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के तितरड़ा मे मजदुरी करने आये उदयपुर जिले के लसाड़िया तहसील क्षेत्र की विवाहिता के साथ तितरड़ा गांव में चाकु से डराकर दुष्कर्म करने का मामला मंगलवाड़ थाने में दर्ज हुआ। पिड़िता ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट में बताया की तितरड़ा निवासी उदयलाल जाट के यहां मजदूरी कर रहे हैं और वही पर उदयलाल जाट के नोहरे पर ही निवास कर रहे हैं। शुक्रवार को सायं को मेरे पति उदयलाल जाट के साथ उसके कुंए पर गेहूं निकालने के लिये गये हुए थे और मैं अकेली उदयलाल जाट के नाहरे के कमरे पर सो रही थी। उसी रात को लगभग रात्रि 11-12 बजे उदयलाल जाट नोहरे का मेन गेट खोलकर कमरे के पास आकर आवाज दी तो मैं मेरे पति को उदयलाल जाट के साथ समझकर मैने गेट खेल दिया। जैसे ही मैनें गेट खोला तो मैने देख की वो अकेला था और जबरदस्ती कमरे के अन्दर आ गया और गेट बन्द कर दिया। उस वक्त नोहरे में और कोई नहीं था। उसने कमरे का गेट बन्द कर दिया जिससे मैं डर गई और मैनें बहुत कोशिश की कि मेरे साथ गलत मत करों मैं आपकी बेटी जैसी हूं। जब मैं नहीं मानी तो मुझे चाकू से डराकर जबरदस्ती मेरा रेप किया और गेट बन्द करके चला गया। सुबह जब मेरा पति खेत से वापस आया तो मैनें सारी बात मेरे पति को बताई। रविवार सुबह पुलिस ने
प्रकरण संख्या 77 / 23 धारा 3 (1) (w)(I) एससी एसटी एक्ट व धारा 376 (1) आईपीसी मैं दर्ज कर अनुसंधान बड़ी सादड़ी डिप्टी नगेन्द्र कुमार करेंगे ।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल