डूंगला। श्री द्वारिकाधीश प्राक्ट्य स्थल पर आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम में रखे गये दान पात्र की राशि की गणना श्री द्वारिकाधीश मंदिर पर कार्यकर्ताओ द्वारा की गई।
दानपात्र से 22 हजार 504 रूपये की राशि निकली। यह राशि इस आयोजन मे खर्च की जाएगी। इस आयोजन के दौरान भक्तो ने जोश व उत्साह से भाग लिया।