कानोड़ (भरत जारोली)। नगर के आराध्य देव ठाकुर गोपाल राय जी मंदिर की स्थापना के गुरुवार को 250 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दोपहर 12:15 बजे ध्वजा परिवर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।
जानकारी के अनुसार 250 वर्ष पूर्व भटेवर के तालाब में खुदाई के दौरान दो मूर्तियां मिली थी जिसमें एक मूर्ति जैन तीर्थंकर केसरियाजी की व एक मूर्ति गोपालकृष्ण की थी जिन्हें पूर्व ठिकाने दार द्वारा 250 वर्ष पूर्व नगर में स्थापित किया गया था। अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर के 5 मौतबीरान की उपस्थिति में मंदिर के गर्भ गृह में खाद्य सामग्री सहित जल भरकर वजन कर बर्तनों में रख दूसरे दिन पुनः सभी सामग्री का वजन मौतबीरों के समक्ष किया जाता है एवं वजन की घटत बढ़त के अनुसार आने वाले वर्ष में खाद्य सामग्री सहित जल की घटत बढ़त का अनुमान लगाया जाता है जो कि आज तक खरा उतरा है।