Download App from

Follow us on

भव्य कलश यात्रा के साथ अरनेड में श्री बालाजी महाराज, मंदिर के स्वर्ण कलश स्थापना का कार्यक्रम प्रारंभ

दर्शन न्यूज़ मंगलवाड़
अरनेड गांव में श्री बालाजी महाराज मंदिर का स्वर्ण कलश स्थापना की कलश यात्रा मंगलवार को संपन्न हुई, इसमें गांव की समस्त महिलाएं एवं पुरूष, तथा युवा हजारो की सख्या मे शामिल हुए कलश यात्रा हनुमान जी के मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्ग से होते हुए धर्मराज जी देवरा, हरसिद्धि माता, खाकल बावजी के देवरा, कबूतर खाना, चरभुजा जी मदिंर से बस स्टैंड होली चौक होते हुए हनुमान जी के , मंदिर पर यात्रा का समापन हुआ व रात को, पुष्करणा म्यूजिकल ग्रुप उदयपुर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हुआ आज गौ भक्त उपासना पंडित एवं हेमलता वैष्णव द्वारा भक्तिमय भजन संध्या का आयोजन, शुक्रवार रात्रि को लक्ष्मण बापू गढवी द्वारा सत्संग प्रवचन किया जाएगा। 29 अप्रेल को सुबह स्वर्ण कलश की पुन स्थापना की जायेगी उसके पश्चात महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है।इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा गया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल