Rajasthan Elections 2023: खास बात है, तीनों अलग-अलग राज्यों से हैं. अमृता धवन दिल्ली से हैं. काजी मोहम्मद निजामुद्दीन उत्तराखंड के हरिद्वार और वीरेंद्र सिंह राठौड़ हरियाणा के करनाल से हैं.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने चुनाव से पहले बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश प्रभारी के साथ तीन नए सचिवों को नियुक्त किया है. इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. दिल्ली महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन (Amrita Dhawan), उत्तराखंड के पूर्व विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (Quaji Mohammad Nizamuddin) और वीरेंद्र सिंह राठौड़ (Virenndra Singh Rathore) को राजस्थान में जिम्मेदारी दी गई हैकर्नाटक से पहले राजस्थान पर है फोकस
जानकारी हो कि पिछले कई दिनों से राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं. ऐसे में अब इन तीन नए लोगों के आने से राजस्थान कांग्रेस में कई और समीकरण तैयार होते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों की माने तो कर्नाटक चुनाव से पहले पार्टी राजस्थान पर पूरा फोकस रख रही है
“संगठन और तेजी से करेगा काम”
राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता आरसी चौधरी का कहना है कि इस नियुक्ति से और तेजी से काम होगा. चुनाव से पहले इस तरह की नियुक्ति होने से संगठन को ताकत मिलती है. वीरेंद्र सिंह राठौड़ पहले भी राजस्थान में जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड को एक साथ
इस नियुक्ति में सबसे खास बात है, तीनों अलग-अलग राज्यों से हैं. अमृता धवन दिल्ली से हैं. काजी मोहम्मद निजामुद्दीन उत्तराखंड के हरिद्वार और वीरेंद्र सिंह राठौड़ हरियाणा के करनाल से हैं. प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा खुद पंजाब से हैं.
“जल्द ही होंगे कई और बदलाव”
सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी कांग्रेस में और बदलाव होंगे. कई बड़ी नियुक्तियां हो सकती हैं. जिले और प्रदेश स्तर की टीमों में भी बदलाव के इंतजार में लोग बैठे हैं. उन्हें महीनें और वर्षों से इंतजार है. जल्द ही बदलाव दिख सकेंगे. सरकार और संगठन में सामंजस्य बनाया जा रहा है. इसके लिए पार्टी भी मेहनत कर रही है.